Arhar Production: क्यों सितंबर की बारिश बढ़ा देगी किसान-आम आदमी की परेशानी, इस दाल के बढ़ सकते है रेट!
Share News
अभी देश में खरीफ सीजन की प्रमुख फसलें बोई गई हैं, इसमें धान और अरहर प्रमुख हैं। धान की खेती के लिए जहां अच्छी बरसात वरदान साबित हो रही है, वही दलहन की फसलों के लिए ज्यादा पानी नुकसानदायक साबित हो सकता है।