Apple AirPods 4: H2 चिप के साथ लॉन्च हुए एयरपॉड्स 4, बातचीत के दौरान खुद ही कम हो जाएगी आवाज
Share News
एपल इवेंट 2024 के लॉन्च के दौरान एपल एयरपॉड्स 4 को लॉन्च कर दिया है। Apple AirPods 4 में एक्टिव नॉयस कैंसिलेंशन यानी एएनसी तकनीक दी गई है। इसमें मशीन लर्निंग तकनीक और जेस्टर कंट्रोल की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें यूएसबी टाइप सी सपोर्ट मिलता है।