Apna Adda 27: हमारे नाम धरती पर कहीं कोई अपना टुकड़ा नहीं, कागज ही हमारा खेत और कलम हल बन गया
Share News
सीरीज ‘अपना अड्डा’ में इस बार लेखक सिद्धार्थ अरोड़ा ‘सहर’ अपने नाम को बनाने की जिद कर चुके हैं। इनकी लिखी ऑडियो सीरीज के करीब एक हजार एपिसोड अब तक प्रसारित हो चुके हैं।