Anupam Kher: रिटायर दर्शकों के लिए सिनेमा बनाते रहे हैं अनुपम खेर, ‘सारांश’ से ‘विजय 69’ तक जारी है सिलसिला
Share News
देश में 60 प्लस वालों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में टारगेट ऑडियंस रिटायर्ड लोग हैं। अनुमान के मुताबिक आने वाले 25 साल में 65 साल या उससे ऊपर की आबादी की हिस्सेदारी कुल जनसंख्या में करीब 20 फीसदी हो सकती है।