Amla Murabba Recipe: ठंड में स्वाद के साथ सेहत को भी मस्त रखेगा ये मुरब्बा
ठंड के मौसम में इम्यूनिटी बूस्ट करना हो, पाचन सुधारना हो या त्वचा और बालों को चमकदार बनाना हो, आंवले का मुरब्बा हर समस्या का रामबाण इलाज है. आयुर्वेदिक सुपरफूड के रूप में इसे बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी खा सकते हैं. इसी कड़ीं में आज हम आपको इस आर्टिकल में इसे बनाने का आसान तरीका और इसके बेहतरीन फायदों के बारे में बताएंगे.