ACME सोलर होल्डिंग्स का IPO कल ओपन होगा:8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज से बिजली बनाती है कंपनी
ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी 6 नवंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 8 नवंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 13 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹2,900 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए ACME सोलर होल्डिंग्स ₹2,395 करोड़ के 82,871,973 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹505 करोड़ के 17,474,049 शेयर बेच रहे हैं। अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं। मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
ACME सोलर होल्डिंग्स ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹275-₹289 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 51 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹289 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,739 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 663 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹191,607 इन्वेस्ट करने होंगे। इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। जून 2015 में स्थापित हुई थी ACME सोलर होल्डिंग्स
ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड जून 2015 में स्थापित हुई थी, जो रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज से बिजली बनाती है। कंपनी भारत में विंड और सोलर एनर्जी से बिजली बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन, ओनरशिप, ऑपरेशन और मेंटेनेंस करने का काम करती है।