Acharya Kishore Kunal : धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टरों पर कालिख पुता था; आचार्य कुणाल से बदलसूकी पर गरम था पटना
Share News
Bihar News : आचार्य किशोर कुणाल नहीं रहे। उनके निधन से पटना का वह वाकया भी याद आ जाता है, जब पहली बार उनके साथ महावीर मंदिर में बुरा बर्ताव हुआ था। वह कैसे एक हंगामे में बदला कि बागेश्वर बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टरों पर कालिख पुत गई।