Abhay Verma: अभय वर्मा की है इस दिवाली शाहरुख खान से मिलने की तमन्ना, कहा- मैं मन में आरती की थाल तैयार रखूंगा
Share News
Abhay Verma want to meet SRK: मुंजा में अभिनय से सराहना बटोरने वाले अभिनेता अभय वर्मा ने हाल में ही शाहरुख खान से मिलने की इच्छा जताई है। वह इस दिवाली किंग अभिनेता से मिलने की चाहत रखते हैं, जिसे लेकर उन्होंने बात की है।