किसी चमत्कार से कम नहीं ये पेड़ और इसकी पत्तियां, कई बीमारियों में फायदेमंद
Health Benefits: छत्तीसगढ़ के जंगलो में पाया जाने वाला एक वृक्ष किसी संजीवनी बूटी से कम नही है. इस दुर्लभ प्रजाति के वृक्ष का नाम दहीमन है. इस पेड़ के फायदे के बारे में सुनकर आप शायद सोच मे पड़ जायेंगे कि यह सब बातें काल्पनिक होंगी, लेकिन यह सच है. इस वृक्ष के कैंसर, ब्लड प्रेशर, पीलिया और मानसिक रूप से पीडि़त लोगों के लिये ये पेड़ संजीवनी का काम करता है. साथ है शराब का नशा भी 2 मिनट मे उतार देता है.