मेवाड़ में अफीम के पत्तों से बनाई जाती है सब्जी! जानें रेसिपी और इसके लाभ
Poppy Leaf Curry Recipe: क्या आप जानते हैं, मेवाड़ क्षेत्र में सालो से अफीम के छोटे पौधों के पत्तों से एक व्यंजन बनाया जाता है, जिसके काफी औषधीय गुण भी होते हैं. यहां के एक किसान निंबाराम बताते हैं, कि हमारी खेती में अफीम सिर्फ दवा के लिए नहीं होती, बल्कि इसके पत्ते भी उपयोगी होते हैं. अफीम के छोटे पौधों के पत्तों से स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक सब्जी बनाई जाती है, चलिए जानते हैं कैसे होती है तैयार