Monday, July 21, 2025
Latest:
International

वर्ल्ड अपडेट्स:मस्क को धमकी देने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए दी थी जान से मारने की धमकी

Share News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सहयोगी और अरबपति बिजनेसमैन इलॉन मस्क को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंडियाना राज्य के रहने वाले 28 साल के आरोपी की पहचान डेविड एलन जून चेरी के तौर पर की गई है। आरोपी ने X अकाउंट पर मस्क को नुकसान पहुंचाने वाले कई ग्राफिक्स शेयर किए थे। एक पोस्ट में उसने लिखा था कि तुम (मस्क) अमेरिकी लोगों को लूट रहे हो। हम तुम्हारी आंतें निकाल देंगे और तुम्हारी लाश की सड़कों पर परेड कराएंगे। धमकी के बाद चेरी का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें… इजराइल में हमलावर ने 10 लोगों को गाड़ी से कुचला, 2 पुलिस वालों को चाकू मारा इजराइल के हाइफा शहर में गुरुवार को एक हमलावर ने करकुर बस स्टैंड पर खड़े लोगों को कार से टक्कर मार दी। इस हमले में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 महिलाएं हैं। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने लोगों को टक्कर मारने के बाद 2 पुलिस अधिकारियों पर चाकू से हम कर दिया। इसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अशंका जाहिर की है कि यह एक आतंकवादी हमला है। इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के मुताबिक हमलावर एक फिलिस्तीनी है। वह इजराइल में ही रह रहा था, उसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। ट्रांसजेंडर एथलीटों के लिए अमेरिकी वीजा बैन, ट्रम्प ने चीन पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया अमेरिकी सरकार ने दुनिया भर में अपने दूतावास को आदेश दिया है कि किसी भी स्पोर्ट्स इवेंट के लिए अमेरिका आने वाले ट्रांसजेंडर एथलीटों के वीजा एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दे। यह फैसला राष्ट्रपति ट्रम्प के उस आदेश के तहत लिया गया है जिसमें उन्होंने पुरुषों को महिलाओं के खेलों से दूर रखने की बात कही थी। वहीं दूसरी तरफ ट्रम्प ने कहा है कि मेक्सिको और कनाडा पर 4 मार्च से एक्स्ट्रा 25% टैरिफ लागू किया जाएगा। इसके साथ ही चीन पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाया जाएगा। इससे पहले ट्रम्प ने मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ को 3 फरवरी को एक महीने के लिए रोक दिया था। ट्रम्प का कहना है कि मेक्सिको और कनाडा से अभी भी हमारे देश में बहुत ज्यादा अवैध ड्रग्स आ रही है। इजराइल विरोधी छात्रों का न्यूयॉर्क के कॉलेज पर कब्जा, एक कर्मचारी घायल अमेरिका में इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने न्यूयॉर्क के बर्नार्ड कॉलेज की एक इमारत पर कब्जा कर लिया। इस दौरान झड़प में कॉलेज का एक कर्मचारी घायल हो गया, जिसकी वजह से उसे हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा। इन छात्रों की मांग है कि जनवरी में कोलंबिया यूनिवर्सिटी में लेक्चर के दौरान हंगामा करने पर निष्कासित किए गए फिलिस्तीन समर्थक छात्रों की बहाली की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *