Saturday, March 15, 2025
Latest:
Entertainment

‘जबरदस्ती की खुशी नहीं चाहिए, खुद से प्यार जरूरी’:रिलेशनशिप पर ‘बिग बॉस’ फेम एजाज खान बोले- अब किसी चीज के पीछे नहीं भागता

Share News

एजाज खान पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने 2000 में फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से अपना करियर शुरू किया और तब से फिल्मों और टीवी में एक्टिव हैं। इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने अलग-अलग किरदारों से खुद को साबित किया। वे ‘तनु वेड्स मनु’, ‘बिग बॉस 14’, ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘शोरगुल’ जैसे कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की। ‘हर फैसला सही नहीं था, लेकिन हर गलती ने सिखाया’ वे कहते हैं, ‘अगर मुझसे पूछेंगे कि क्या मेरे सारे फैसले सही थे? तो जवाब होगा – नहीं। कई मौके हाथ से निकले, कुछ गलत फैसले लिए। कभी सोचा कि टीवी छोड़कर फिल्मों के लिए तीन साल का ब्रेक लेना सही था या नहीं, लेकिन हर अनुभव ने कुछ सिखाया। लेकिन अगर ये गलतियां न होतीं, तो शायद मैं यहां तक नहीं पहुंचता।’ वे आगे कहते हैं, ‘जो फैसले लिए, जो उतार-चढ़ाव आए, उन्हीं की वजह से आज यहां बैठकर आपसे बात कर रहा हूं।’ ‘खाली दिमाग सबसे बड़ा दुश्मन’ हर कलाकार की जिंदगी में ठहराव आता है। एजाज भी इस दौर से गुजरे। जब उन्होंने फिल्मों के लिए टीवी से तीन साल का ब्रेक लिया, तो खुद को मोटिवेट करना आसान नहीं था। ‘डिसिप्लिन और मेहनत जरुरी हैं, लेकिन जब बड़ा प्रोजेक्ट न हो तो खाली दिमाग सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है। उससे लड़ना सबसे मुश्किल होता है।’ वे मानते हैं कि मानसिक रूप से मजबूत लोग ही इस दौर से बाहर निकलते हैं। ‘जब आप जॉइंट फैमिली में होते हैं, तो चीजें आसान होती हैं। लेकिन जब अकेले होते हैं, तो खुद को संभालना जरूरी हो जाता है। इंडस्ट्री में वही टिकता है, जो मुश्किल वक्त में हार नहीं मानता।’ ‘आज की खुशी सबसे जरूरी, कल की टेंशन क्यों लूं?’ अपनी सफलता को कैसे मापते हैं? इस पर एजाज कहते हैं, ‘क्या आप इसलिए खुश हैं क्योंकि आप सक्सेसफुल हैं? या आप इसलिए सक्सेसफुल हैं क्योंकि आप खुश हैं? जब आप अच्छा खाना खाते हैं, अपनों के साथ वक्त बिताते हैं, कोई नया प्रोजेक्ट मिलता है – यही असली खुशी है। अब मैंने चीजों को बहुत गंभीरता से लेना छोड़ दिया है।’ वे आगे कहते हैं, ‘आज मैं खुश हूं, इसका मतलब ये नहीं कि कल भी सब वैसा ही रहेगा। कल क्या होगा, कोई नहीं जानता।’ ‘मेरे पास करोड़ों फॉलोअर्स नहीं, लेकिन मेरा क्राफ्ट है’ आजकल फिल्म इंडस्ट्री में सोशल मीडिया फॉलोइंग का बहुत महत्व बढ़ गया है। इस पर एजाज का कहना है, ‘अगर कोई प्रोड्यूसर मुझसे पूछे कि मेरे कितने मिलियन फॉलोअर्स हैं, तो शायद मैं उन्हें वो नहीं दे पाऊंगा। लेकिन मैं अपना क्राफ्ट जरूर दे सकता हूं, जिस पर 20 साल से मेहनत की है।’ वे मानते हैं कि अगर सोशल मीडिया पर ही फोकस करने लगें, तो असली इन्वेस्टमेंट – एक्टिंग कमजोर पड़ जाएगी। उन्होंने कहा, ‘मैं वो करना पसंद करता हूं, जिसमें मैं सच में माहिर हूं, बजाय इसके कि लाइक्स और फॉलोअर्स के पीछे भागूं।’ ‘हर चर्चा का असर पड़ता है’ जब उनसे पूछा गया कि उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहने पर क्या सोचते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हम कलाकार हैं, हमारा काम लोगों का मनोरंजन करना है। लेकिन हमें एक इंसान के तौर पर भी देखा जाना चाहिए। लोग यह भूल जाते हैं कि हमारे भी एहसास होते हैं, हमारी भी निजी जिंदगी होती है। हर चर्चा का असर पड़ता है – हमारे मन पर भी और करियर पर भी।’ वे आगे कहते हैं, ‘अगर चर्चा सच पर आधारित हो तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन अफवाहें मानसिक दबाव डालती हैं। मैं भी इस दौर से गुजर चुका हूं।’ ‘आज मैं खुद से खुश हूं और यही असली सफलता है’ जहां तक पर्सनल लाइफ की बात है, एजाज फिलहाल सिंगल हैं और अपनी जिंदगी को लेकर बहुत क्लियर हैं। वे एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को डेट कर चुके हैं। दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉस 14’ में हुई थी, जहां उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था। हालांकि, बाद में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं ना सिर्फ सिंगल हूं, बल्कि ऐसे दौर में हूं, जहां किसी चीज के पीछे भाग नहीं रहा। मुझे ऐसा कुछ नहीं चाहिए जो जबरदस्ती खुशी दे। मैं चाहता हूं कि हर दिन ऐसा हो, जहां खुद से प्यार कर सकूं, अपनों के साथ वक्त बिता सकूं और दुनिया के साथ भी थोड़ा प्यार बांट सकूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *