Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Sports

दीपक से सगाई पर स्वीटी ने लिखा था–दीप की स्वीट:शादी के 3 साल बाद बॉक्सर ने FIR कराई; कबड्‌डी कैप्टन रहे पति से तलाक भी मांगा

Share News

हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की जब रोहतक के रहने वाले दीपक हुड्‌डा से सगाई हुई तो उन्होंने इसका वीडियो ट्वीट कर इसे ‘दीप की स्वीट’ का निकनेम दिया था। सगाई के वीडियो पर स्वीटी ने दीपक हुड्डा के लिए लिखा था– मेरे पूरे जीवन के लिए मेरा पूरा दिल। हालांकि अब शादी के 3 साल बाद दोनों के बीच तलाक की नौबत आ चुकी है। दहेज की मांग को लेकर स्वीटी बूरा ने हिसार में दीपक हुड्‌डा के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है। वहीं दीपक हुड्‌डा ने भी उनकी प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगा स्वीटी बूरा, उनके माता-पिता और भाई-बहन के खिलाफ रोहतक पुलिस को शिकायत दी है। दीपक हुड्‌डा इंडियन कबड्‌डी टीम के कैप्टन रह चुके हैं। स्वीटी-हुड्‌डा की शादी से झगड़े तक की कहानी… मैराथन में मुलाकात, लव मैरिज की
स्वीटी बूरा बॉक्सर और दीपक हुड्‌डा इंडियन कबड्डी टीम के कैप्टन होने के नाते 2015 में एक मैराथन में मिले थे। जहां उनकी दोस्ती हुई। फिर मुलाकातें प्यार में बदल गईं। दीपक हुड्‌डा ने अपनी शिकायत में भी बताया कि वह दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे। उसके बाद जुलाई 2022 में शादी कर ली। स्वीटी बूरा ने शादी के बाद वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतीं। स्वीटी बूरा ने पुलिस को शिकायत दी, तलाक का केस किया
स्वीटी बूरा ने दीपक के खिलाफ हिसार में पुलिस को शिकायत दी। जिसमें कहा कि उनके पिता ने शादी में दीपक को फॉर्च्यूनर कार दी। करीब एक करोड़ खर्चे। इसके बाद वह ससुराल आई तो दीपक और उसकी बहन ने दहेज के लिए तंग किया। उसके साथ मारपीट की। बॉक्सिंग छोड़कर घर के काम करने को कहा। पति कई दिन घर नहीं आता। पूछने पर धमकाता है। इसके अलावा स्वीटी ने कोर्ट में भी तलाक क केस दायर कर दिया है। जिसमें 50 लाख का हर्जाना और डेढ़ लाख रुपए महीने का खर्च मांगा है। दीपक हुड्‌डा ने कहा- मेरी प्रॉपर्टी हड़पने को शादी की
दीपक हुड्डा ने शिकायत में कहा कि स्वीटी बूरा ने मुझसे सिर्फ मेरी प्रॉपर्टी हड़पने के लिए शादी की। उनकी नजर शुरू से मेरी प्रॉपर्टी पर थी। मेरे माता–पिता का मेरे बचपन के टाइम ही निधन हो चुका है, इसलिए कोई मुझे समझाने वाला नहीं था। मैं इनके जाल में फंस गया। मैंने इन्हें ही माता–पिता मान लिया, लेकिन मेरे साथ बड़ी जालसाजी की। *************** ये खबर भी पढ़ें… हिसार में वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर ने पति पर कराई FIR:बोलीं-₹1 करोड़ खर्चे, फॉर्च्यूनर दी, फिर भी दहेज के लिए पीटा; पूर्व कबड्‌डी कैप्टन बोले-मुझे चाकू मारा हरियाणा में हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति व इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की FIR दर्ज करवा दी है। हिसार में दर्ज FIR में स्वीटी ने कहा कि पति हुड्‌डा ने उसके साथ मारपीट की (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *