Saturday, March 15, 2025
Latest:
International

VIDEO… ट्रम्प ने बताया कैसा होगा फ्यूचर का गाजा:AI वीडियो में मस्क-नेतन्याहू के साथ मस्ती करते नजर आए; ट्रम्प गाजा नाम दिया

Share News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्म्प ने गाजा का एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गाजा में ऊंची ऊंची इमारतें नजर आ रही हैं। केसीनों और बीच पर लोग डांस कर रहे हैं। ट्रम्प इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और इलॉन मस्क के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दरअसल ट्रम्प कई बार कह चुके हैं कि वो गाजा को अमेरिकी कब्जे में लेकर वहां रिसॉर्ट सिटी बनाना चाहते हैं। ट्रम्प का कहना है कि यह पश्चिमी एशिया के लिए रोजगार और टूरिज्म का सेंटर बनेगा। उनका कहना है कि गाजा बारूदी सुरंगों और आतंकी गुफाओं से पटा पड़ा है। पूरे गाजा को समतल करके वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। इजराइली पीएम ने ट्रम्प के इस प्लान का सपोर्ट किया है, जबकि मिडिल ईस्ट के कई देश इसका विरोध जता चुके हैं। पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई इमेज पर क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *