Saturday, March 15, 2025
Latest:
Entertainment

अरुणा ईरानी का बैंकॉक में हुआ था एक्सीडेंट:पैर फ्रैक्चर, मुंबई वापस लौटीं; बोलीं- अब ठीक हूं, 10 दिन में फिर से चलने लगूंगी

Share News

एक्ट्रेस अरुणा ईरानी करीब दो हफ्ते पहले बैंकॉक में गिर गई थी। इस वजह से उन्हें बहुत चोट आई और पैर भी फ्रैक्चर हो गया था। फिलहाल वे मुंबई लौट आई हैं और यहीं उनका इलाज हो रहा है। इस घटना के बारे में अरुणा का कहना है- मैं अपने सभी फैंस से कहना चाहती हूं कि वे मेरी चिंता न करें। बैंकॉक में मैं चलते वक्त गिर गई थी। इस कारण मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था। फिर मुझे वायरल हो गया। उस वक्त दोनों चीजों से निपटना थोड़ा मुश्किल था। अरुणा बोलीं- मैं एक हफ्ते में ठीक हो जाऊंगी अरुणा ने कहा- मैं अब बिल्कुल ठीक हूं। प्लास्टर जल्द ही उतर जाएगा। फिर मैं एक हफ्ते में ठीक हो जाऊंगी। फैंस से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं अगले 10 दिन में फिर से चलने-फिरने लगूंगी। तब तक मुंबई में अपने घर पर आराम कर रही हूं। इसी बीच अरुणा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर देखा गया। उनके हाथ में बैसाखी भी है। इस वीडियो में अरुणा को फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ का फेमस गाना ‘हाल कैसा है जनाब का’ गाते हुए सुना गया। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी अरुणा ने 1961 की फिल्म ‘गंगा जमुना’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे फिल्म अनपढ़ में नजर आईं। इसके अलावा उन्हें फर्ज, बॉबी, फकीरा, सरगम, रेड रोज, लव स्टोरी और रॉकी जैसी फिल्मों में देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *