Monday, March 10, 2025
Latest:
Entertainment

गोविंदा के मैनेजर बोले-उनके फिल्म बनाने से वाइफ नाराज:बयानबाजी से कपल के बीच दिक्कतें; एक्टर और सुनीता की डिवोर्स की खबरें

Share News

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों के बीच एक्टर और उनके मैनेजर का रिएक्शन सामने आया है। गोविंदा ने कहा, ‘फिलहाल बिजनेस की बातें चल रही हैं। मैं अपनी फिल्म की शुरुआत करने की प्रोसेस में हूं।’ गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बुधवार को दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। गोविंदा फिल्म बना रहे हैं, लेकिन सुनीता उनके फिल्म बनाने के फेवर में नहीं हैं। इससे पहले भी जब गोविंदा काम शुरू कर रहे थे तो सुनीता नाराज हो गई थीं। सुनीता इंटरव्यूज में कुछ भी बात कर देती थी। इससे पहले उन्होंने कहा था कि गोविंदा और वो अलग-अलग रहते हैं। इन्हीं सब बयानों से बात निकालकर अफवाहें बन जाती हैं। एक्टर अपनी फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं। इस वजह से उनके ऑफिस में आर्टिस्ट आते रहते हैं। बाकी जो चीजें हैं, उन्हें हम हल करने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं। हालांकि, इस मामले में एक्टर की वाइफ सुनीता ने कोई बयान नहीं दिया है। उधर, गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने मंगलवार को दैनिक भास्कर से कहा था कि यह मुमकिन नहीं है। वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मैटर है, वे आपस में सुलझा लेंगे। कृष्णा अभिषेक बोले- मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे कृष्णा ने कहा था- मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ है। हो सकता है कि मामा या मामी में से किसी ने कोई स्टेटमेंट दिया हो, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है। वे लोग इतने साल से साथ रह रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस तरीके से उनका तलाक होगा। सुनीता ने कहा था- मैं और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं सुनीता ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वे और गोविंदा साथ नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा था- हमारे पास दो घर हैं। एक फ्लैट में मैं बच्चों के साथ रहती हूं, जबकि दूसरे फ्लैट में गोविंदा रहते हैं। गोविंदा काम के सिलसिले में देर रात घर आते हैं। इस वजह से हम साथ नहीं रहते। यह बातें सुनीता ने यूट्यूब चैनल हिंदी रश के इंटरव्यू में कही थीं। गोविंदा और सुनीता का होगा ग्रे डिवोर्स ZoomTV की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गोविंदा और सुनीता का तलाक होगा है, तो इसे ग्रे डिवोर्स कहा जाएगा। दरअसल, जब 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद कोई कपल तलाक लेता है, तो उसे ग्रे डिवोर्स कहते हैं। इन्हें सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहते हैं। इस शब्द का प्रचलन अमेरिका और यूरोप में बढ़ा, लेकिन अब भारत में भी यह तेजी से चर्चा में है। बहन की शादी में गोविंदा से मिली थीं सुनीता गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया था कि उनकी बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी और इसी शादी में उन्होंने गोविंदा को पहली बार देखा था। उस वक्त वे 9वीं क्लास में थीं और गोविंदा B.COM लास्ट ईयर में थे। सुनीता ने कहा था, ‘ मेरे जीजा जी आनंद ने कहा था कि गोविंदा बहुत ही सिंपल आदमी है, जो अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करता है। जीजा जी ने यह भी कहा कि कोई भी लड़की गोविंदा को इम्प्रेस नहीं कर सकती है। मैंने सोचा कि ऐसा क्या है कि कोई भी लड़की इस लड़के को इम्प्रेस नहीं कर सकती है। मैंने जीजा जी से कहा कि मैं कर सकती हूं। तब उन्होंने ऐसा करने के लिए मुझे चैलेंज दे दिया।’ यह बातें सुनीता ने टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट में कही थीं। गोविंदा को पहली फिल्म तन बदन का ऑफर आनंद ने ही दिया था। उन्होंने सुनीता को भी फिल्म की लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया था, हालांकि उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद इस रोल में खुशबू सुंदर को कास्ट किया गया। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनीता सेट पर आती थीं, जहां दोनों का अफेयर शुरू हुआ। शादी करने से पहले दोनों ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *