Mahashivratri 2025: काशी में गदा- तलवार लेकर निकले नागा साधु, हर-हर महादेव का उद्घोष; यहां देखें- अद्भुत नजारा
Share News
यह पहला मौका था, जब नागा साधु-संन्यासियों ने काशी विश्वनाथ धाम में गेट नंबर चार यानी ज्ञानवापी मार्ग से प्रवेश किया। हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए नागा संन्यासियों की टोली धाम में पहुंची।