Business

अडाणी-अंबानी असम में ₹50-50 हजार करोड़ इन्वेस्ट करेंगे:सोने की कीमत 86,496 रुपए पहुंची, टाटा-एयरटेल के डीटीएच कारोबार का मर्जर होगा

Share News

कल की बड़ी खबर एडवांटेज असम 2.0 समिट से जुड़ी रही। अडाणी और रिलायंस ग्रुप असम में 50-50 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेंगे। गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी ने गुवाहाटी में चल रहे एडवांटेज असम 2.0 समिट में इसकी घोषणा की। वहीं, सोने के दाम में मंगलवार को बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 247 रुपए बढ़कर 86,647 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने का दाम 86,400 रुपए पर था। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. असम में ₹50-50 हजार करोड़ इन्वेस्ट करेंगे अडाणी-अंबानी: एयरपोर्ट, रोड प्रोजेक्ट और सीमेंट सेक्टर में निवेश, मुकेश बोले- AI का मतलब असम इंटेलिजेंस होगा अडाणी और रिलायंस ग्रुप असम में 50-50 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेंगे। गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी ने गुवाहाटी में चल रहे एडवांटेज असम 2.0 समिट में इसकी घोषणा की है। अडाणी ग्रुप की कंपनियां एयरपोर्ट, ऐरो सिटी, रोड प्रोजेक्ट और सीमेंट सेक्टर में निवेश करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. आज सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम में गिरावट: सोना 96 रुपए बढ़कर 86,496 रुपए पर पहुंचा, चांदी 95,725 रुपए किलो बिक रही सोने के दाम में मंगलवार (25 फरवरी) को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 247 रुपए बढ़कर 86,647 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने का दाम 86,400 रुपए पर था। 19 फरवरी को गोल्ड ने 86,733 रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. अडाणी विल्मर का नाम अब AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड हुआ: शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद नाम बदला, कंपनी एग्रीकल्चर और फूड सेक्टर पर फोकस करेगी अडाणी ग्रुप की फास्ट-मूविंग कंज्यूमर ग्रुप (FMCG) यूनिट अडाणी विल्मर ने अपना नाम बदलकर AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड कर लिया है। कंपनी ने मंगलवार (25 फरवरी) को एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह कदम शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने के बाद ही उठाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. टाटा-एयरटेल के डीटीएच कारोबार का मर्जर होगा: एयरटेल के पास 52-55% की हिस्सेदारी होगी, सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.5 करोड़ होगी भारती एयरटेल अपने डीटीएच बिजनेस, एयरटेल डिजिटल टीवी को टाटा प्ले के साथ मर्ज करने जा रहा है। अगर यह मर्जर होता है तो 2016 में डिश टीवी के वीडियोकॉन डी2एच के साथ विलय के बाद भारत के डीटीएच सेक्टर में यह सबसे बड़ा मर्जर होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी लॉन्च, कीमत ₹21.78 लाख: एडवेंचर बाइक में मारुति ऑल्टो से भी ज्यादा पावरफुल इंजन, कीमत ₹21.78 लाख प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी इंडिया ने एडवेंचर बाइक डेजर्टएक्स का डिस्कवरी वर्जन भारत में लॉन्च किया है। यह स्टैंडर्ड वर्जन का एडवांस्ड वर्जन है। इसे स्टैण्डर्ड और रैली वर्जन के बीच रखा गया है। इटालियन बाइक मैन्यूफैक्चरर की इस बाइक में सेफ्टी के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें यूनियन और सेंट्रल बैंक में होम लोन हुआ सस्ता: अब 8.10% के सालाना ब्याज पर मिलेगा कर्ज, यहां समझें लोन का कैलकुलेशन RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। अब इन दोनों ही बैंकों की ब्याज दरें सालाना 8.10% से शुरू होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कैमरा और माइक के जरिए जासूसी करता है स्मार्टफोन: तेजी से बैटरी ड्रेन और ओवर हीटिंग इसके संकेत; इन सेटिंग्स से रोकें स्पाइंग डिजिटल दौर में स्मार्टफोन यूजर्स को प्राइवेसी ब्रीच और डेटा चोरी का खतरा बना रहता है। कई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन- कैमरा, माइक्रोफोन और सर्च हिस्ट्री जैसे अलग-अलग तरीकों से आपकी जासूसी कर सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *