International

पुतिन का अमेरिका को रूस से बिजनेस डील का ऑफर:कहा- हमारे पास यूक्रेन से ज्यादा दुर्लभ खनिज; जेलेंस्की अगले हफ्ते US जा सकते हैं

Share News

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी कंपनियों को रूस के साथ बिजनेस डील का ऑफर दिया है। पुतिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिकी कंपनियां चाहें तो रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी इलाके में खनिज संसाधनों के खनन में मदद कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने रूस के साइबेरिया वाले इलाके में भी खनन का ऑफर दिया। NYT के मुताबिक पुतिन ने कहा कि रूस के पास यूक्रेन की तुलना में कई गुना ज्यादा रेयर अर्थ मटेरियल हैं। रूस यहां मौजूद खदानों को डेवलप करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। पुतिन ने कहा- अमेरिकी कम्पनियां साइबेरिया में एल्युमीनियम खदानों को डेवलप करने में मदद करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं। पुतिन ने यह ऑफर ऐसे वक्त में दिया है जब जेलेंस्की और ट्रम्प के बीच जुबानी जंग के बाद अमेरिका और यूक्रेन खनिज संसाधनों की डील पर समझौते के करीब पहुंच गए हैं। इस डील के तहत यूक्रेन अपने खनिज संसाधनों की कमाई से अमेरिका को हिस्सा देगा। हालांकि यह रकम कितनी होगी यह तय नहीं हुआ है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की इस डील पर साइन करने के लिए अगले हफ्ते अमेरिका पहुंचे सकते हैं। यूक्रेन और अमेरिका में बातचीत के अंतिम चरण में पिछले हफ्ते अमेरिका ने एक डील का ड्राफ्ट पेश किया था, जिसमें यूक्रेन से उसके प्राकृतिक संसाधनों के राजस्व से 50% मांगा गया था, इसके बदले में कोई सुरक्षा गारंटी भी नहीं दी गई थी। ट्रम्प सरकार ने इसे अब युद्ध के दौरान दी गई सैन्य और वित्तीय सहायता का मुआवजा बताया था। जेलेंस्की ने इस मसौदा पर साइन करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि इससे आने वाली पीढ़ियों पर भारी वित्तीय बोझ पड़ेगा। तब से अमेरिकी और यूक्रेनी डिप्लोमैट्स किसी समझौता पर पहुंचने के लिए बात कर रहे हैं। सोमवार को यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री ओल्हा स्टेफनिशिना ने X पर लिखा- खनिज समझौते को लेकर में यूक्रेनी और अमेरिकी टीमें बातचीत के आखिरी दौर में हैं। व्हाइट हाउस बोला- यूक्रेन को कोई सुरक्षा गारंटी नहीं देंगे
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि इस समझौते में यूक्रेन के लिए कोई सहायता गारंटी नहीं होगी, न ही अमेरिका के लिए कोई प्रतिबद्धता शामिल की जाएगी। इसके उलट जेलेंस्की लगातार इस बात जोर दे रहे हैं कि यूक्रेन को भविष्य में किसी भी रूसी हमले को रोकने के लिए शांति समझौते के तहत पश्चिमी हथियार और समर्थन मिलना चाहिए। जबकि ट्रम्प इस बात पर अड़े हुए हैं कि युद्ध को जल्द खत्म किया जाना चाहिए, हालांकि उन्होंने ऐसी कोई सुरक्षा गारंटी नहीं दी है। यूक्रेन के पास दुनिया महत्वपूर्ण 5% कच्चा माल
अनुमान है कि दुनिया के महत्वपूर्ण कच्चे माल का लगभग 5% यूक्रेन में है। इसमें ग्रेफाइट के लगभग 19 मिलियन टन भंडार शामिल हैं। इसके अलावा यूक्रेन में यूरोप के सभी लिथियम भंडारों का 33% हिस्सा भी है। युद्ध की शुरुआत से पहले यूक्रेन के पास ग्लोबल टाइटेनियम उत्पादन का 7% हिस्सा था। इसके अलावा यूक्रेन में रेयर अर्थ मटेरियल के भी महत्वपूर्ण भंडार हैं । हालांकि इनमें से कुछ खनिज भंडारों पर रूस ने हमले के बाद कब्जा कर लिया है। यूक्रेन की मंत्री यूलिया स्विरीडेन्को के मुताबिक वर्तमान में रूस के कब्जे वाले इलाके में 350 अरब डॉलर के संसाधन मौजूद हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स से IT तक में रेयर अर्थ मटेरियल का इस्तेमाल
रेयर अर्थ मटेरियल 17 एलिमेंट्स का एक ग्रुप है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर मिलिट्री इक्विपमेंट तक में इस्तेमाल होता है। इसका उपयोग IT इंडस्ट्रीज, सौर ऊर्जा, केमिकल इंडस्ट्रीज के अलावा आधुनिक तकनीकी ऑयल रिफाइनरी में और कई अन्य इंडस्ट्रीज में होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *