Sports

जयपुर के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन को मैच के दौरान आया हार्ट-अटैक:चंडीगढ़ में चल रहे कॉम्पिटिशन में बिगड़ी तबीयत, अचानक मैट पर गिरे

Share News

जयपुर के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन मोहित शर्मा को मैच के दौरान हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। ये टूर्नामेंट चंडीगढ़ में चल रहा था। शर्मा करीब तीन दिन पहले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप में भाग लेने गए थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पहला राउंड जीत चुके थे, दूसरे राउंड में भी आगे थे
राजस्थान यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजन में उनकी कोई भूमिका नहीं है। ऑर्गेनाइजर दीपक कुमार ने बताया कि मोहित पहला राउंड जीत चुके थे। दूसरे राउंड में भी वह आगे चल रहे थे। मैच के दौरान रिंग में उतरते ही तबीयत बिगड़ गई और मुंह के बल गिर गए। इस दौरान वहां मौजूद रेफरी ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा पाए। इसके बाद रिंग से उसे नीचे लाया गया। मोहित की रिंग में ही मैच खेलते-खेलते मौत हो गई थी। एसएचओ कमल तनेजा ने कहा कि यूनिवर्सिटी में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान एक खिलाड़ी की मौत के बाद शव को सिविल हॉस्पिटल, खरार, मोहाली (पंजाब) की मॉर्च्युरी में रख दिया गया है। उनके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है। शव परिवार को सौंपने से पहले पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जिले में हुए सभी कॉम्पिटिशन को जीता था
राजस्थान यूनिवर्सिटी खेल बोर्ड के सचिव डॉ. प्रमोद सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मोहित शर्मा जयपुर में कालवाड़ स्थित विवेक पीजी कॉलेज का स्टूडेंट थे। परिवार के सदस्य मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। डॉ. प्रमोद सिंह ने बताया कि मोहित का सिलेक्शन डिस्ट्रिक लेवल पर आयोजित हुए टूर्नामेंट के आधार पर किया गया था। वह डिस्ट्रिक्ट चैंपियन थे। मोहित ने यूनिवर्सिटी लेवल पर सभी प्रतिभागियों को हराकर चंडीगढ़ जाने की अपनी राह को आसान किया था। इसके बाद उसका सिलेक्शन 25 एज ग्रुप के 85 वेट कैटेगरी में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *