Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

इंटरनेशनल मास्टर्स :वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया:लेंडल सिमंस ने 94 रन बनाए; तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी

Share News

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए पहले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 7 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज मास्टर्स के जीत के हीरो लेंडल सिमंस रहे। जिन्होंने 44 गेंदों का सामना कर 94 रन बनाए।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 8 विकेट खोकर 216 रन बनाया, वहीं 217 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 3 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।
शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेली तेज पारी
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के लिए सबसे ज्यादा रन शेन वॉटसन ने बनाया। उन्होंने 52 गेंदों पर 107 रन बनाया। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 9 छक्के जमाए। शेन वॉटसन ने मात्र 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और अपने अगले अर्धशतक के लिए 21 गेंदों का सामना किया। वॉटसन ने बेन डंक (11 गेंदों पर 15 रन) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 34 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने कैलम फर्ग्यूसन (15 गेंदों पर 13 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। फिर उन्होंने डेनियल क्रिश्चियन (15 गेंदों पर 32 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी भी की, जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए विशाल स्कोर खड़ा किया। वॉटसन को 80 रन पर एशले नर्स ने जीवनदान दिया। नर्स ने उनका कैच छोड़ दिया। हालांकि, आखिर में उनका विकेट एशले ने ही लिया। वेस्टइंडीज के लिए एशले नर्स सफल गेंदबाज
वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए एशले नर्स सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा रवि रामपॉल और जेरोम टेलर ने दो-दो विकेट लिए। लेंडल सिमंस और ब्रायन लारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी
लेंडल सिमंस और बायन लारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ ने पारी को अच्छी शुरुआत दी। स्मिथ ने 29 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली। जबिक गेल ने 12 गेंदों पर 11 रन बनाए। वहीं सिमंस ने 44 गेंदों पर 94 रन बनाए। कप्तान ब्रायन लारा ने 21 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। आखिरी तीन ओवरों में 38 रन की जरूरत थी।
अंतिम तीन ओवरों में 38 रनों की जरूरत थी। सिमंस और विकेटकीपर चैडविक वाल्टन (11 गेंदों पर नाबाद 23) ने डेनियल क्रिश्चियन की गेंद पर तीन चौके जड़कर अंतर को 17 रनों से कम किया और फिर कई चौके लगाकर चार गेंद शेष रहते औपचारिकताएं पूरी कीं। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… WPL- यूपी ने बेंगलुरु को सुपर ओवर में हराया:सोफी एक्लेस्टन ने 8 रन डिफेंड किए, 33 रन भी बनाए; पेरी की फिफ्टी गया। यूपी वॉरियर्ज ने इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया। यूपी से सोफी एक्लेस्टन ने सुपर ओवर में 8 रन डिफेंड किए, उन्होंने ही बैटिंग में 33 रन बनाकर मैच टाई कराया था। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *