Thursday, March 13, 2025
Latest:
Entertainment

‘उदित नारायण 25 हजार भेजते हैं, पैसे नहीं साथ चाहिए’:पहली पत्नी रंजना झा बोलीं-संघर्ष के दिनों में मैंने साथ दिया, वो झूठे वादे करते रहे

Share News

बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर उदित नारायण की पर्सनल लाइफ इन दिनों सुर्खियों में है। 21 फरवरी को उदित नारायण झा सुपौल के फैमिली कोर्ट में पेश हुए, जहां उन्होंने अपनी पहली पत्नी रंजना झा के साथ समझौता करने से इनकार कर दिया है। जबकि रंजना झा उनके साथ रहना चाहती हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में रंजना झा ने कहा कि, ‘उदित जी हर महीने 25 हजार रुपए भेजते हैं। उसमें मुझे मकान का किराया देना होता है। अपनी दवा और इलाज करवाना और रहना है। बात पैसों की नहीं। मुझे पैसे नहीं, उनका साथ चाहिए।’ रंजना झा ने साल 2022 में सुपौल के फैमिली कोर्ट में मैरिज रिस्टोर का केस किया है। कई बार पेशी नहीं होने पर कोर्ट ने उदित नारायण पर 10 रुपए का जुर्माना भी लगाया था। हालांकि, 21 फरवरी को कोर्ट में पेशी के बाद भी उदित नारायण ने उन्हें अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। मामले में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। ‘उदित जी ने घर-प्लॉट बेच दिए’ नेपाल के भारदह में रंजना झा इन दिनों किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि, ‘जिस कमरे में मैं सालों से रह रही थीं, वह भी उदित नारायण ने बेच दिया। अब मुझे किराए के मकान में रहना पड़ रहा है।’ ‘उन्होंने वादा किया था कि घर बनाएंगे, तुम्हें वहां रखेंगे, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया। मैं अकेले रहती हूं। वो मेरे हसबैंड हैं, उन्हें तो मेरे बारे में सोचना चाहिए। मैं अकेली कहां जाऊं, किसके पास जाऊं।’ बिना तलाक दूसरी शादी पर उठाए सवाल रंजना झा का कहना है कि ‘उदित नारायण ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली, जो कानूनन अवैध है। अगर उन्हें को दूसरी शादी करनी थी, तो पहले हमें तलाक देना चाहिए था। हमें इस तरह बरगला कर नहीं रखना चाहिए था।” ‘मेरी शादी उदित नारायण से पूरी रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। मैंने उनके संघर्ष के दिनों में उनका साथ दिया था। लेकिन जब उदित सफल हो गए, तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया।’ बीमार हूं हमारी देखभाल करने वाला कोई नहीं रंजना ने अपनी तबीयत का जिक्र करते हुए कहा कि – अब मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। संघर्ष के दिनों में मैं उनके साथ थी, अब मैं बीमार हूं, अकेली हूं, मुझे इंसाफ चाहिए। उन्होंने पार्श्व गायक कुमार सानू का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने तलाक के बाद दूसरी शादी की थी, लेकिन उदित नारायण ने बिना तलाक दूसरी शादी कर ली, जो गलत है। रंजना झा ने कोर्ट से अपील की है कि उन्हें पत्नी का हक मिलना चाहिए और उदित नारायण को उनके साथ रहने के लिए बाध्य किया जाए। 21 फरवरी को पहली बार कोर्ट में पेश हुए सिंगर उदित नारायण उदित नारायण झा शुक्रवार यानी 21 फरवरी को सुपौल के फैमिली कोर्ट में पहली बार पेश हुए। कोर्ट में पेशी के दौरान उदित नारायण ने पहली पत्नी से समझौता करने से मना कर दिया। उन्होंने आगे केस लड़ने की बात कही। साथ ही कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की इजाजत मांगी है। मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। इससे पहले फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण को 28 जनवरी 2025 तक जवाब दाखिल करने का अंतिम समय दिया था। वहीं 16 दिसंबर 2024 को हुई सुनवाई में पेश नहीं होने पर कोर्ट ने उनपर 10 रुपए का जुर्माना लगाया था। पूरी खबर पढ़ें। 1984 में रंजना नारायण झा से हुई थी पहली शादी उदित की दो शादियां हुई हैं। उन्होंने पहली शादी 1984 में रंजना झा और दूसरी दीपा नारायण (गहतराज)से की थी, जो खुद एक सिंगर हैं। उदित का नाम उस वक्त विवादों में फंस गया था, जब रंजना झा ने उन पर धोखाधड़ी और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। शुरुआत में उदित शादी की बात के लिए राजी नहीं हुए। तब रंजना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फिर फोटोज और डाक्यूमेंट्स दिखाने के बाद उदित शादी की बात पर राजी हुए। बता दें, दीपा से उन्हें एक बेटा आदित्य नारायण है, जो सिंगर और एक्टर हैं। ———————- उदित नारायण से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… उदित नारायण का एक और किसिंग वीडियो वायरल:परफॉर्मेंस के दौरान घुटनों पर बैठकर किया महिला को किस, पिछली कंट्रोवर्सी पर कहा था- ये फैंस की दीवानगी कुछ समय पहले ही एक महिला फैन के होंठों में किस करने से विवादों में घिर चुके उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उदित मंच पर सेल्फी लेने आई महिला फैन को किस कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद फिर एक बार सिंगर की जमकर आलोचना की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *