Technology

जावा 350 लेगेसी एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.99 लाख:इसके सिर्फ 500 यूनिट बनाएगी कंपनी; रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला

Share News

टू-व्हीलर मेकर जावा मोटरसाइकिल ने इंडियन मार्केट में जावा 350 का लेगेसी एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये क्लासिक जावा 350 का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी इस बाइक के सिर्फ 500 यूनिट बनाएगी। लेगेसी एडिशन में फैक्ट्री-फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया गया है। इसमें टूरिंग वाइजर, पिलियन बैकरेस्ट और क्रैश गार्ड दिया गया है। इसके अलावा, कस्टमर्स को लेदर कीचेन के साथ जावा 350 का कलेक्टर एडिशन मिनिएचर मॉडल भी मिलेगा। बाइक को 6 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है। इनमें क्रोम एलिमेंट के साथ – ब्लैक, मिस्टीक ऑरेंज, मरून और सॉलिड कलर्स के साथ डीप फॉरेस्ट, ग्रे और ऑबस्डियन ब्लैक शामिल हैं। बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए रखी गई है। जावा 350 लेगेसी : डिजाइन और फीचर्स जावा 350 लेगेसी को डबल कार्डल फ्रेम पर डेवलप किया गया है और बाइक ओवरऑल रेट्रो डिजाइन में नजर आती है। इसमें 13.5-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, गोल हेडलाइट, 8-इंच के व्हील और ऑल-LED लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं। सीट की हाइट मैनेजमेंट 790mm है। इसमें 178mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बाइक का वजन 192 किलोग्राम है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। जावा 350 लेगेसी परफॉर्मेंस: 334cc के साथ लिक्विड-कूल्ड इंजन बाइक में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 22bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन कंपनी के लाइनअप में शामिल पेराक में भी इस्तेमाल किया जाता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया गया है। बाइक में पहली बार स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 135 kmph की टॉप स्पीड से चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 18 से 22 किलोमीटर की माइलेज देगी। जावा 350 लेगेसी: ब्रेकिंग और सस्पेंशन बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड में ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है। इससे बाइक ऑफ-रोडिंग में बेहतर प्रदर्शन करेगी। ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए जावा 350 लेगेसी बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। जावा 350 लेगेसी का मुकाबला क्लासिक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा CB350 से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *