परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 3:गौरव चौधरी, राधिका गुप्ता बोले- AI से टाइमटेबल बनवाएं, मुश्किल टॉपिक्स समझें; टेक्नोलॉजी को अपना गुलाम बनाएं
परीक्षा पे चर्चा 2025 के तीसरे एपिसोड में आज टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी और आंत्रप्रेन्योर राधिका गुप्ता ने बच्चों से बात की। 20 मिनट के शो में उन्होंने बच्चों को टेक्नोलॉजी का पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करने के कई टिप्स दिए। इनमें से 5 खास बातें रहीं- इसके अलावा, उन्होंने 3 स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब भी दिए 1. ‘AI को अपना गुलाम बनाएं, खुद मास्टर बनें’
एक्सपर्ट्स ने कहा कि AI के इस्तेमाल में हमेशा ध्यान रखें कि आपको उसका मास्टर बनना है और उसे अपना गुलाम बनाना है।
एक बच्चे ने सवाल किया- अगर AI कोई गलती करता है, तो उसकी अकाउंटेबिलिटी किसकी होगी? गौरव ने जवाब दिया कि AI से केवल उतना ही काम लें, जितने में आपको ये पता रहे कि कोई गलती होगी तो आप सुधार सकें। AI पर पूरी तरह डिपेंडेंट नहीं हुआ जा सकता। राधिका ने कहा कि AI को अपने मददगार की तरह इस्तेमाल करें, न कि उससे अपने सारे काम कराएं। जैसे- मुझे एक असाइनमेंट मिला हो तो मैं AI से असाइनमेंट नहीं लिखवाऊंगी, बल्कि केवल जरूरी रीसर्च AI से करूंगी। 2. ‘सोशल मीडिया जरूरी, पर लत लगना खराब’ इस बच्चे ने गौरव से सोशल मीडिया की लत से छुटकारा पाने का तरीका पूछा। गौरव ने जवाब दिया- टेक्नोलॉजी का यूज जरूर करें, लेकिन उसे बहुत ज्यादा हावी न होने दें। ऐसा न हो कि AI हमारे स्किल टेकओवर करे। मेरे दोस्त जब साथ बैठते हैं तो खाने से पहले फोटो क्लिक करते हैं, जबकि हमें अपनी आंखों का यूज करना चाहिए। उससे अच्छा कैमरा किसी के पास नहीं है। यानी सोशल मीडिया उस हद तक ही इस्तेमाल करें कि आपको उसकी लत न लगे। 3. ‘AI से पढ़ाई में पूरी मदद लें’ गौरव ने स्टूडेंट्स से कहा कि AI का इस्तेमाल आप अपनी पढ़ाई के लिए स्मार्टली कर सकते हैं। जैसे- आप अपना टाइमटेबल AI से बनवाएं। कोई बड़ा टॉपिक जो समझ नहीं आ रहा है, उसको AI से समझ सकते हैं। आपको AI को अपना स्लेव बनाना है और खुद उसका मास्टर बनना है। कल दीपिका ने बच्चों को दिए थे मेंटल हेल्थ के टिप्स 12 फरवरी को एक्ट्रेस और मेंटल हेल्थ एडवोकेट दीपिका पादुकोण ने बच्चों से बात की थी। दीपिका ने कहा, ‘स्ट्रेस फील होना जीवन का हिस्सा है, इसे हम हैंडल कैसे करते हैं, ये मैटर करता है।’ 10 फरवरी को PM मोदी ने की थी परीक्षा पे चर्चा परीक्षा पे चर्चा 2025 की शुरुआत 10 फरवरी को प्रधानमंत्री के बच्चों के साथ बातचीत से हुई थी। PM ने 1 घंटे के अपने शो में बच्चों को एग्जाम वॉरियर बनने के 9 टिप्स दिए थे। 8 एपिसोड में होगा पूरा इवेंट इस साल पूरा प्रोग्राम 8 एपिसोड में है। इसमें अलग-अलग फील्ड के 12 सेलिब्रिटीज के अलावा UPSC, CBSE और JEE क्लियर करने वाले टॉपर्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।