Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Entertainment

दीपिका कक्कड़ ने बताया क्यों अचानक छोड़ना पड़ा लाफ्टर शेफ:कहा- सेट पर अचानक तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल ले जाया गया; हेल्थ के लिए शो क्विट किया

Share News

दीपिका कक्कड़ कुछ समय पहले तक सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का हिस्सा थीं, हालांकि उन्होंने अचानक शो छोड़ दिया है। अब एक्ट्रेस ने खुद शो छोड़ने की वजह बताई है। एक्ट्रेस की मानें तो सेट पर एक दिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्होंने हेल्थ को प्रायोरिटी देने के लिए शो छोड़ने का फैसला किया। दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग में कहा है, एक जरूरी बात है, जो मुझे लगता है मुझे आप सभी से शेयर करनी चाहिए। आप में से कई लोग देख चुके होंगे, लेकिन मैं अपनी तरफ से भी आप सबको कन्फर्मेशन दे दूं कि हां, दुर्भाग्य से मेरी मास्टर शेफ की जर्नी खत्म हो चुकी है। आप लोगों ने देखा होगा कि पिछले हफ्ते जो त्योहारों के लिए स्पेशल एपिसोड आया है उसमें में नहीं दिखी हूं। वहीं से मेरी ये कंधे की प्रॉब्लम शुरू हुई। उस दिन जब मैं सेट पर पहुंची शूट के लिए। उस दिन जब से मैं उठी थी, तब से मेरा शोल्डर पैन कर रहा था। धीरे-धीरे दर्द बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। सेट पर दर्द इतना ज्यादा हो गया था कि प्रोडक्शन के लोगों को मुझे नजदीकी हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था। आगे एक्ट्रेस ने कहा, लेफ्ट साइड शोल्डर में दर्द होने से सब घबरा गए थे। सबसे पहले ईसीजी करवाया, जो नॉर्मल था। उसके बाद एक्स-रे किया, उसमें भी कुछ ज्यादा समझ में नहीं आया, लेकिन दर्द बिल्कुल भी कम नहीं हो रहा था। इसलिए उस दिन मैं एपिसोड का हिस्सा नहीं रह पाई। आगे की जांच के लिए मैं डॉक्टर तुषार शाह के पास गई। वहां सोनोग्राफी हुई तो पता चला कि मेरे शोल्डर में लिंफ फ्लोड्स हैं। दीपिका ने बताया है कि टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने 6 दिनों तक ट्रीटमेंट लिया और बेहतर महसूस होने पर दोबारा शो शूट किया। लेकिन फिर सेट पर जाते ही उन्हें तेज दर्द शुरू हो गया। इस बार जब उन्होंने MRI करवाया तो पता चला कि उनके हाथ में कोई इंटरनल चोट है, जिसका कोई इलाज नहीं हो सकता था। उन्होंने फिर डॉक्टर्स की सलाह पर 3 दिनों का ब्रेक लिया और ठीक लगने पर उन्होंने फिर शूट शुरू किया। इस बार जब वो सेट पर गईं तो दर्द होने के बावजूद उन्होंने उस दिन शूट कंप्लीट कर शो छोड़ने का फैसला कर लिया। दीपिका की मानें तो मास्टर शेफ एक रियलिटी शो है, जिसमें सबके बीच कॉम्पिटिशन होता है, ऐसे में उनका बार-बार ब्रेक ले पाना मुमकिन नहीं होता। यही वजह है कि उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया। दीपिका ने अपने व्लॉग में मास्टर शेफ की प्रोडक्शन टीम को भी शुक्रिया कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *