किचन की इन चीजों में छुपा है सुंदरता का राज, 5 मिनट के अंदर चेहरा चमकेगा
Share News
Glowing Skin TIPS: टमाटर और खीरे दोनों में पोर्स को टाइट करने का गुण होता है, जिससे आपका चेहरा प्रेश लगता है. आप टमाटर और खीरे को ब्लेंड कर सकती हैं या ग्रेट भी कर सकती हैं. या फिर इन दोनों को काटें और इससे चेहरे पर 5 मिनट तक मसाज करें.