Friday, December 27, 2024
Latest:
Technology

BSA गोल्ड स्टार 650 ₹2.99 लाख कीमत में लॉन्च:रेट्रो स्टाइल बाइक में 652cc का नया इंजन, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से मुकाबला

Share News

महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी बीएसए मोटरसाइकिल ने आज (15 अगस्त) भारतीय बाजार में नई BSA गोल्ड स्टार 650 को लॉन्च कर दिया है। बाइक को 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें हाईलैंड ग्रीन, इनसिग्निया रेड, मिडनाइट ब्लैक, डॉन सिल्वर, शैडो ब्लैक और सिल्वर शीन शामिल है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए रखी गई है, जो अलग-अलग कलर के हिसाब से सिल्वर शीन टॉप वैरिएंट में 3.34 लाख रुपए तक जाती है। बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है, इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और जल्द ही डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। परफॉर्मेंस : 160kmph से ज्यादा की टॉप स्पीड
गोल्ड स्टार 650 में 652cc का 4-वाल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6500rpm पर 45bhp की पावर और 4000rpm पर 55Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कंपनी का कहना है कि इंजन को रिफाइन किया गया है और यह 160kmph से ज्यादा की टॉप स्पीड हासिल सकता है। हार्डवेयर : डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा
BSA गोल्ड स्टार 650 को एक डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए जिसके फ्रंट में 41mm के टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ फ्रंट में 320mm के डिस्क ब्रेक और रियर में 255mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं। मोटरसाइकिल 2206mm लंबी, 1093mm ऊंची और 817mm चौड़ी है। इसमें 150mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 782mm की सीट हाइट है। बाइक के फ्रंट में 18 इंच के वायर स्पोक व्हील और रियर में 17 इंच के वायर स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो इसे क्लासिक लुक देते हैं। दोनों व्हील पर पिरेली टायर लगाए गए हैं। डिजाइन : 1960 के दशक के पुराने मॉडल से इन्सपायर्ड
मोटरसाइकिल का लुक रेट्रो है और यह 1960 के दशक के अपने पुराने मॉडल से काफी हद तक इन्स्पायर्ड है। वायर-स्पोक व्हील, राउंड शेप हेडलाइट, फॉक्स कूलिंग फिन, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और फ्लैट सिंगल सीट इसकी खासियत हैं। BSA गोल्ड स्टार 650 में एग्जॉस्ट और इंजन कंपोनेंट पर क्रोम एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें दो-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें स्पीडोमीटर और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ टैकोमीटर है। बाइक में फीचर्स के लिहाज से हैंडलबार पर USB पोर्ट और बाईं ओर थ्रॉटल बॉडी के पास 12V सॉक मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *