Entertainment

अंबानी की शादी में शामिल न होने पर बोलीं कंगना:फिल्मी शादियां अवॉइड करती हूं, उस दिन मेरे छोटे भाई की शादी भी थी

Share News

12 से 14 जुलाई तक मुंबई में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड के लगभग सभी सेलेब्स शामिल हुए थे। हालांकि, कुछ ऐसे भी कलाकार थे जिन्होंने इस वेडिंग फंक्शन को अटैंड नहीं किया। उन्ही में से एक एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में इस शादी में शामिल ना होने की वजह बताई। ‘वो दिन मेरे लिए बहुत खास था’
यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में जब कंगना से इस बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे अनंत अंबानी का कॉल आया था। वो बहुत ही प्यारा लगता है। उसने मुझसे कहा कि मेरी शादी में आइए। मैंने कहा- मेरे घर पर भी एक शादी है और वो थी। वो हमारे लिए बहुत ही खास और शुभ दिन था। उस मेरे छोटे भाई की शादी थी।’ मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं: कंगना
कंगना ने आगे कहा, ‘खैर, ऐसे भी मैं अवॉइड करती हूं ज्यादा फिल्मी शादियों में जाना। पर मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं।’ वहीं जब सिद्धार्थ ने पूछा कि आखिरी बार आपने कब कोई बॉलीवुड पार्टी अटैंड की थी तो कंगना ने कहा कि अब पता नहीं इतना किसको याद रहता है।’ अंबानी की शादी में शामिल हुए थे कई सेलेब्स
12 जुलाई को मुंबई में हुई अंबानी की शादी में देश-विदेश के कई मशहूर सेलेब्स शामिल हुए थे। किम कर्दाशियां, जॉन सीना, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, रजनीकांत, शाहरुख, सलमान और आमिर खान समेत कई सेलेब्स ने इस शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। वर्कफ्रंट पर कंगना की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है। 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े समेत कई कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *