न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर:पैर की मांसपेशियों में खिंचाव, ILT20 के दौरान चोट लगी थी; कल ओपनिंग मैच
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह काइल जेमिसन को मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड को बुधवार 19 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का ओपनिंग मुकाबला खेलना है। ऐसे में ऐन मौके पर फर्ग्यूसन का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन करीब 10 दिन पहले UAE की लीग ILT20 के एक मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी मसल्स में खिंचाव आया था। न्यूजीलैंड के क्रिकेट ने X पोस्ट में रिप्लेसमेंट की जानकारी दी… ILT20 के क्वालिफायर में चोटिल हुए थे, कहा था- थोड़ी हैमस्ट्रिंग की समस्या है
33 साल के फर्ग्यूसन ILT20 के क्वालिफायर मुकाबले के दौरान चोटिल हुए थे। वे डेजर्ट वाइपर्स की कप्तानी कर रहे थे। वे पारी और अपने स्पेल का आखिरी ओवर डाल रहे थे। उन्हें परेशानी महसूस हुई और वे मैदान से बाहर चले गए। मोहम्मद आमिर ने ओवर की आखिरी बॉल डाली। कैपिटल्स को अंतिम गेंद पर एक रन की जरूरत थी, सिकंदर रजा ने चौका लगाकर दुबई कैपिटल्स को फाइनल में जगह दिलाई। मैच के बाद फर्ग्यूसन ने कहा था, ‘बस थोड़ी हैमस्ट्रिंग की समस्या है। काश मैं आखिरी गेंद फेंक पाता।’ फर्ग्यूसन ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से वनडे नहीं खेला
फर्ग्यूसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया था। वे न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हैं। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड के बाद से न्यूजीलैंड के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। ———————————————— चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… 6 पैरामीटर्स में समझिए सबसे मजबूत कौन 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है। टूर्नामेंट में भारत समेत दुनिया की टॉप-8 वनडे टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन इनमें सबसे मजबूत टीम कौन-सी है? पढ़ें पूरी खबर…