जेमिमा रिवर्स शॉट पर स्टंप आउट हुई:स्मृति से शिखा का कैच छूटा, ऋचा ने सिक्स लगाकर मैच जिताया; RCB Vs DC मोमेंट्स
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली (DC) को 8 विकेट से हरा दिया। वडोदरा में पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 141 रन बनाए। जवाब में कप्तान स्मृति की 81 रन की पारी के चलते RCB ने 16.2 ओवर में 146/2 स्कोर बनाकर मैच जीत लिया। सोमवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। शेफाली मैच के पहले ओवर में आउट हो गई। जेमिमा रिवर्स शॉट पर स्टंप आउट हुई, उन्होंने डैनी का कैच ड्रॉप किया। स्मृति से शिखा का कैच छूटा। पढ़िए RCB Vs DC मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. शेफाली पहली बॉल पर आउट दिल्ली कैपिटल्स ने पारी के पहले ओवर में विकेट गंवाया। यहां शेफाली वर्मा को शून्य के स्कोर पर रेणुका सिंह ने कप्तान स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराया। शेफाली आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहती थी लेकिन बॉल बैट पर ठीक तरीके से कनेक्ट नहीं हुई। मिड ऑफ पर स्मृति ने कैच पकड़ा। शेफाली ने पहले मैच में 18 बॉल पर 43 रन बनाए थे। रेणुका ने ओवर की चौथी बॉल ओवरपिच फेंकी। कप्तान लैनिंग डिफेंस के प्रयास में चूकी और बॉल उनके पैड पर जा लगी। अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया। RCB ने DRS लिया और लैनिंग अम्पायर्स कॉल होने की वजह से आउट होने से बच गई। 2. बेंगलुरु ने रिव्यू गंवाया दिल्ली के पारी की तीसरे ओवर में बेंगलुरु ने रिव्यू गंवा दिया। यहां रेणुका के ओवर की चौथी बॉल पर मेग लैनिंग ने पुल शॉट खेलना चाहा। बॉल उनके पैड पर जा लगी, टीम ने अपील की अंपायर ने नॉट आउट दिया। कप्तान स्मृति मंधाना ने DRS लिया जिसमें पता चला की बॉल लेग स्टंप के बाहर जा रही थी। 3. रिवर्स शॉट पर स्टंप आउट हुई जेमिमा 7वें ओवर की आखिरी बॉल पर जेमिमा रोड्रिग्ज स्टंपिंग आउट हुई। जॉर्जिया वेयरहम के पहले ओवर में जेमिमा ने सामने की बॉल को रिवर्स शॉट खेलना चाहा लेकिन वे बॉल मिस कर गई। यहां विकेटकीपर ऋचा घोष ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।
4. कनिका ने कैच छोड़ा
13वें ओवर की पहली बॉल पर मैरिजान कैप को 10 रन पर जीवनदान मिला। वेयरहम की फुल टॉस बॉल को कैप ने लेग साइड पर खेला। बॉल हवा में गई शॉर्ट फाइन लेग पर खड़ी कनिका आहूजा ने आसान सा मौका गंवा दिया। 5. मंधाना ने शिखा को जीवनदान दिया 16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने शिखा पांडे को जीवनदान दिया। वीजे जोशिता की बॉल पर शिखा मिड ऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट खेलना चाहती थी। बॉल स्मृति के पास गई, उन्होंने थोड़ी दूर दौड़ लगाकर कैच करने की कोशिश की लेकिन कैच ड्रॉप हो गया। शिखा इस समय 9 रन पर बल्लेबाजी कर रही थी। 6. जेमिमा ने डैनी का कैच ड्रॉप किया बेंगलुरु की पारी में सातवें ओवर में डैनी व्याट को जीवनदान मिला। जोनसेन ने ओवर की आखिर बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। डैनी ने मिड ऑफ पर हवाई शॉट खेला, यहां खड़ी जेमिमा ने आसानी सा मौका गंवा दिया। डैनी इस समय 33 रन पर बल्लेबाजी कर रही थी। 7. ऋचा ने सिक्स मारकर मैच जिताया 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर ऋचा घोष ने सिक्स लगाकर मैच बेंगलुरु के नाम कर दिया। यहां अरुंधति रेड्डी ने शॉर्ट ऑफ लेंथ की बॉल डाली थी। ऋचा ने पुल शॉट खेलकर बॉल को डीप मिड विकेट के ऊपर से सिक्स के लिए भेज दिया।
————————–
RCB Vs DC मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
WPL में RCB की लगातार दूसरी जीत विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में DC 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। RCB ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…