आजकल छोटे बच्चों को मोबाइल पकड़ाना आम बात हो गई है, लेकिन ये आदत बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. रिसर्च में सामने आया है कि 2 से 5 साल के बच्चों में मोबाइल की लत बढ़ रही है, जिससे वे चिड़चिड़े और गुस्सैल हो रहे हैं. अगर आपका बच्चा भी हर वक्त फोन मांगता है, तो अब सतर्क हो जाने का समय है.