भास्कर वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका के केंटकी और जॉर्जिया में तूफान से 9 लोगों की मौत; हजारों लोगों को बिजली-पानी की सप्लाई बंद
अमेरिका के केंटकी और जॉर्जिया में आए भीषण तूफान के कारण कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। तूफान और बाढ़ की चपेट में आने से राज्य में आठ लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत जॉर्जिया में हुई। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर के मुताबिक अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी हैं और पिछले 24 घंटों में 1,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। तूफान की वजह से हजारों लोगों तक बिजली और पानी की सप्लाई बंद हो गई है।