Thursday, March 13, 2025
Latest:
Technology

रेडमी नोट 14 5G आइवी ग्रीन कलर में लॉन्च:20MP सेल्फी कैमरा और 12GB तक रैम; शुरूआती कीमत ₹18,999

Share News

टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने मीड बजट सेगमेंट में ‘रेडमी नोट 14’ स्मार्टफोन का आइवी ग्रीन कलर ऑप्शन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने यह स्मार्टफोन दिसंबर में लॉन्च किया था, तब इसमें टाइटन ब्लैक, फैंटम पर्पल और मिस्टिक पर्पल कलर ऑप्शन दिए गए थे। रेडमी नोट 14 5G आइवी ग्रीन कलर वैरिएंट आप Xiaomi वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। कंपनी ने 2 महीने पहले दिसंबर में तीन स्मार्टफोन रेडमी ‘नोट 14’, रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ भारतीय बाजार में लॉन्च किए थे। बता दें कि आइवी ग्रीन कलर ऑप्शन सिर्फ रेडमी नोट 14 5G में मिलेगा। यह कलर ऑप्शन इस सीरीज के रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ में नहीं मिलेगा। इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है। इसके टॉप वैरिएंट ‘रेडमी नोट 14 प्रो+’ में 2.5x जूम वाला 50MP का टेलीफोटो कैमरा कंपनी ने दिया है। इसके अलावा तीनों फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले रेडमी की ओर से दिया गया। रेडमी नोट 14 5G सीरीज: स्पेसिफिकेशन शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर और रेडमी बड्स 6 भी लॉन्च स्मार्टफोन के अलावा शाओमी ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो में नया डिवाइस शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर और रेडमी बड्स 6 भी लॉन्च किया है। शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर में डुअल सबवूफर टेक्नोलॉजी के साथ 30W ड्राइवर है, जो इसके ऑडियो को ज्यादा पावरफुल बनाता है। इस स्पीकर का वजन 597 ग्राम है, इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। स्पीकर में 2600mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 12 घंटे तक का प्लेबैक देती है। डिवाइस में फास्च चार्जिंग सपोर्ट दी गई है जिसके चलते इसे फुल चार्ज होने में केवल 2.5 घंटे लगते हैं। शाओमी स्पीकर ब्लूटूथ 5.4 में 100 स्पीकर तक के साथ पेयरिंग हो सकता है। जिससे सिंक्रोनाइज़्ड सराउंड साउंड का यूजर्स को मिलेगा। शाओमी स्पीकर पर ₹500 का ऑफर दे रही कंपनी कंपनी ने स्पीकर की कीमत 3,999 रुपए रखी है। हालांकि स्पेशल लॉन्च ऑफर में इसमें 500 रुपए की छूट के बाद इसकी कीमत 3,499 रुपए हो जाती है। बायर्स इसे 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। वहीं, रेडमी बड्स की रिटेल प्राइस 2,999 रुपए है। हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत इसमें 200 रुपए की छूट मिल जाती है। बायर्स इसे 13 से 19 दिसंबर के बीच कंपनी की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से परचेज कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *