इस पीले फूल में छिपा है दमकते त्वचा का राज, पेस्ट बनाकर ऐसे करें उपयोग
Mustard Flower Health Tips: सरसों का तेल सिर्फ खाने में ही उपयोग नहीं होता है बल्कि इसके दाने और फूल में भी औषधीय गुण छिपे हुए हैं. त्वचा रोगों के निदान में सरसों के फूलों का पेस्ट इस्तेमाल किया जा सकता है. सरसों का फूल त्वचा की सारी गंदगी को निकालकर देता है. सरसों के बीज कैरोटीन का एक बड़ा भंडार होता है जो त्वचा को झुर्रियां मिटाते हैं. सरसों के फूल से बने फेस पैक काफी उपयोगी होते हैं