International

ट्रम्प बोले- मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर:भारत को F-35 फाइटर जेट देने के लिए अमेरिका तैयार;  मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर के प्रत्यपर्ण को मंजूरी

Share News

पीएम मोदी गुरुवार देर रात (भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 3 बजे) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेता करीब ढाई घंटे तक साथ रहे। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। ट्रम्प-मोदी ने 2 बार मीडिया से बात की। ट्रम्प ने टैरिफ मामले पर मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक टफ निगोशिएटर (मोल-भाव करने वाला) बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं। ट्रम्प ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 2008 में मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत भेजने की बात कही। वहीं, पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रम्प को बधाई दी। मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि उन्हें ट्रम्प के साथ दोबारा काम करने का अवसर मिला है। उनके और ट्रम्प के बीच मिलने का मतलब एक और एक ग्यारह है। ट्रम्प और मोदी की मुलाकात की 3 तस्वीरें… मोदी के बयान की 5 अहम बातें… राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान की 7 अहम बातें जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही पीएम मोदी और ट्रम्प ने मीडिया से बात की… इस दौरान PM मोदी की 4 अहम बातें… अवैध अप्रवासी मुद्दे पर
जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। हमने हमेशा कहा है कि जो लोग भारत के नागरिक हैं और अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं, उन्हें वापस लाने के लिए तैयार हैं। मानव तस्करी पर
सामान्य परिवारों के लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं। उनमें से ज्यादातर को गुमराह करके लाया जाता है। अमेरिका और भारत दोनों को मिलकर इस सिस्टम को जड़ से खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। आतंकवाद पर
हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा के दूसरी तरफ से पैदा होने वाले आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। भारत में नरसंहार करने वाले एक अपराधी को भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले की तारीफ करता हूं। रूस-यूक्रेन जंग पर
दुनिया का नजरिया है कि भारत न्यूट्रल है, लेकिन भारत न्यूट्रल नहीं है, भारत का अपना पक्ष है शांति। समस्याओं का समाधान जंग से नहीं निकलता है। वह टेबल पर चर्चा करके ही निकलता है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने शांति का जो इनिशिएटिव लिया है। मैं उसका पूरी तरह से समर्थन करता हूं। ट्रम्प की 4 अहम बातें… टैरिफ मुद्दे पर
इस मीटिंग में हमने हर पहलू पर चर्चा की है। हम भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाते रहेंगे। भारत 70% टैरिफ लगाता है। खालिस्तान मुद्दे पर
मुझे नहीं लगता के भारत के बाइडेन प्रशासन के साथ अच्छे संबंध थे। बहुत ऐसी चीजें हुईं जो ठीक नहीं थी। हम अपराध को काबूू करने पर भारत के साथ मिलकर काम करेंगे। भारत पर सख्ती दिखाने पर
भारत के साथ सख्ती दिखाकर चीन को कैसे हराएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा- हम किसी को भी मात दे सकते हैं लेकिन हम किसी को मात देने के बारे में नहीं सोचते। भारत के साथ व्यापार घाटा पर
हम तेल, गैस और LNG की बिक्री के साथ घाटे के अंतर को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसके लिए हमने एक अहम समझौते पर दस्तखत किया है। मोदी से मुलाकात के 2 घंटे पहले ट्रम्प ने दुनियाभर में टैरिफ लगाया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने PM मोदी से मुलाकात के 2 घंटे पहले भारत समेत सभी देशों पर जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने का ऐलान किया है। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। ट्रम्प ने भारत पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- भारत टैरिफ लगाने के मामले में सबसे ऊपर है। कुछ छोटे देश हैं जो इससे भी ज्यादा टैरिफ लगाते हैं, लेकिन भारत का टैरिफ बहुत अधिक है। मुझे याद है कि जब हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरबाइक नहीं बेच पा रहा था, क्योंकि भारत में टैक्स बहुत अधिक था, टैरिफ बहुत अधिक था, और हार्ले को निर्माण बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मुझे लगता है कि टैरिफ का भुगतान करने से बचने के लिए उन्हें भारत में एक कारखाना बनाना पड़ा। पूरी खबर विस्तार से पढ़ें… कल पीएम से मिलने पहुंचे मस्क, रामास्वामी और अमेरिकी NSA
PM मोदी की द्विपक्षीय वार्ता की शुरुआत गुरुवार रात करीब 9 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) हुई। सबसे पहले उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वाल्ट्ज से मुलाकात की। बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजित डोभाल भी मौजूद रहे। इसके बाद इलॉन मस्क पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। मस्क अपने परिवार के साथ ब्लेयर हाउस गए थे। मस्क ने पीएम मोदी को तोहफे में मेमेंटो (स्मृतिचिह्न) दिया। दोनों के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतवंशी बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी से करीब आधा घंटा मुलाकात की। मुलाकात के बाद रामास्वामी ने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत करना उनके लिए सम्मान की बात थी। 200 साल पुराने हाउस में रुके PM मोदी पीएम मोदी प्रेसिडेंट गेस्ट हाउस यानी आलीशान ब्लेयर हाउस में रुके हैं। यह व्हाइट हाउस के ठीक सामने है। इस गेस्ट हाउस में वर्ल्ड लीडर्स ठहरते हैं। ट्रम्प के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद यह किसी भी विदेशी राष्ट्र प्रमुख से चौथी मुलाकात है। इससे पहले वो इजराइल के प्रधानमंत्री, जापान के प्रधानमंत्री और जॉर्डन के किंग से मुलाकात कर चुके हैं। ————————— भारत-अमेरिका से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… टैरिफ क्या है जिस पर ट्रम्प का इतना जोर:भारत को धमका रहे; क्या इसमें छूट के बदले टेस्ला को एंट्री देंगे मोदी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के महज 20 दिन बाद ही ट्रम्प ने ऐलान किया कि वो शपथ लेते ही कनाडा-मेक्सिको पर 25% और चीन पर 10% टैरिफ लगाएंगे। ट्रम्प के इस ऐलान भर से ही इन देशों की करेंसी में गिरावट आ गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर… भारत ने अप्रवासियों को लेने अपना प्लेन क्यों नहीं भेजा:कोलंबिया ने लौटाया था अमेरिकी विमान; ट्रम्प को नाराज न करने के 4 कारण अमेरिकी वायुसेना का एक C-17 ग्लोबमास्टर विमान 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एयरबेस पर उतरा। इन सभी के हाथों में हथकड़ी और पैरों में चेन बंधी थी। भारतीयों के साथ इस बर्ताव पर संसद तक में हंगामा हुआ। विपक्ष ने आरोप लगाया कि भारतीयों को आतंकी की तरह लाया गया। सरकार को कोलंबिया से सीख लेने की नसीहत दी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *