Sports

ISPL- माझी मुंबई लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में:पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को 5 विकेट से हराया; नया ब्राडकास्टिंग पार्टनर जियोस्टार बना

Share News

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन 2 के पहले क्वालीफायर में माझी मुंबई ने फाल्कन राइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मुंबई लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में पहुंच गई हैं। टीम से अभिषेक ने 3 विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद 9.4 ओवर में 70 रन पर सिमट गई। जवाब में मुंबई ने 8.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 73 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस सीजन टूर्नामेंट को व्यूअरशिप पहले 11 मैचों में 15 मिलियन से अधिक हो गई है। साथ ही जियोस्टार नेटवर्क इसका नया ब्रॉडकास्ट पार्टनर भी बन गया है। डलहोर को 3 विकेट
ISPL के सबसे महंगे खिलाड़ी अभिषेक डलहोर ने 1.4 विकेट लेकर हैदराबाद को मात्र 70 रन पर रोक दिया। टीम से आकाश जांगिड़ ने 17 बॉल पर 23 रन की पारी खेली। 71 रन का पीछा करने उतरी मुंबई ने योगेश पेनकर नाबाद 16 बॉल पर 17 और महेंद्र चंदन के 9 बॉल के 19 रन के चलते 73/5 का स्कोर बनाकर जीत अपने नाम कर ली। हैदराबाद से विश्वजीत ठाकुर को 2 विकेट मिले। ISPL का ब्राडकास्टिंग पार्टनर जियोस्टार बना
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन 2 में नया ब्राडकास्टिंग नेटवर्क जियोस्टार नया पार्टनर बना है। सभी प्लेटफॉर्म पर, इस सीजन में लोगों ने टीवी पर 32% ज्यादा मैच देखे हैं। ISPL सीजन 3 के लिए दो नई टीमें भी जोड़ी जाएंगी। श्रीनगर और बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर
पहले क्वालीफायर के बाद, श्रीनगर और बैंगलोर आज एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगे। श्रीनगर के सागर अली टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 372 रन बनाकर श्रीनगर को तीसरे पायदान पर पहुंचाया है। वहीं टीम के गेंदबाज साहिल ने अब तक 12 विकेट लिए हैं और वह सर्वाधिक विकेट लेने वालों में चौथे स्थान पर हैं। शुरुआत के मैचों में हारने के बावजूद KVN बैंगलोर स्ट्राइकर्स की टीम टॉप-4 में जगह बनाने में सफल रही। हालांकि उनका कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज लीग स्टेज के टॉप-5 परफॉर्मर्स में शामिल नहीं रहा। उन्हें कृष्णा पवार और इरफान पटेल की जोड़ी से उम्मीद होगी। सभी मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। जियोस्टार से ISPL और मजबूत होगा: सूरज सामत
ISPL के लीग कमिश्नर और कोर कमेटी के सदस्य सूरज सामत ने कहा : फैंस की लगातार बढती व्यूअरशिप ISPL को नया मंच दे रही हैं। इस लीग से टेनिस में प्लेयर देश भर में पहचान भी हासिल करते हैं। जियोस्टार के साथ हमारी साझेदारी इसको और मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *