Thursday, March 13, 2025
Jobs

UPSC IES/ISS नोटिफिकेशन जारी:आज से आवेदन शुरू, 4 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई; 11 मार्च तक खुलेगी करेक्शन विंडो

Share News

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) के पदों पर भर्ती के लिए 12 फरवरी 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स आज यानी 13 फरवरी से UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 मार्च होगी। इसके लिए करेक्शन विंडो 5 मार्च से 11 मार्च तक खुली रहेगी। जरूरी तारीखें: टोटल पोस्ट : 47 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ऐसे करें आवेदन: ऑफिशियल वेबसाइट भारतीय सरकार में सेंट्रल गवर्नमेंट के ग्रुप ए एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) हैं। ये सर्विस इकोनॉमिक कंट्रोल और पॉलिसी कंट्रोल के लिए जरूरी हैं। ISS को अन्य मिनिस्ट्री और स्टैटिस्टिक्स डिपार्टमेंट की नौकरियों को मिलाकर बनाया गया था, जबकि IES को इकोनॉमिक पॉलिसी को डेवलप करने और उन्हें अप्लाई करने के लिए बनाया गया था। ये खबर पढ़ें.. राजस्थान में कॉन्स्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 12वीं पास को मौका, एग्जाम से सिलेक्शन राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख अभी जारी नहीं की गई हैं। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 3:गौरव चौधरी, राधिका गुप्ता बोले- AI से टाइमटेबल बनवाएं, मुश्किल टॉपिक्‍स समझें; टेक्‍नोलॉजी को अपना गुलाम बनाएं परीक्षा पे चर्चा 2025 के तीसरे एपिसोड में आज गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) और एंटरप्रेन्योर राधिका गुप्ता टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें स्टूडेंट्स से शेयर कीं। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *