टॉयलेट में लगता है ज्यादा समय? तो आज से ही शुरू कर दें ये काम, मल त्याग….
फिशर (Fissure) या गुदा विदर एक सामान्य लेकिन दर्दनाक समस्या है, जिसमें गुदा क्षेत्र की त्वचा में छोटे-छोटे कट या दरारें आ जाती हैं. यह समस्या मुख्य रूप से कठोर या शुष्क मल त्याग, कब्ज या अत्यधिक दबाव के कारण होती है. कई लोग इसे मामूली समस्या मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन समय पर उपचार न करने से यह गंभीर हो सकती है. आयुर्वेद में फिशर का प्रभावी उपचार उपलब्ध है, जो न केवल इसके लक्षणों को कम करता है बल्कि इसकी पुनरावृत्ति को भी रोकता है. (रिपोर्टः ईशा / ऋृषिकेश)