कैंसर का काल माना जाता है ये काले दाने! गंगाजल में इन 11 पत्तों के साथ पीसकर..
बीमारियों से बचने के लिए सिर्फ दवाइयां ही नहीं, बल्कि अन्य उपचार के विकल्प भी हैं. कई लोग उपचार के लिए औषधियों का इस्तेमाल करते हैं और एक ऐसी ही औषधि के बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे, जो कैंसर के इलाज में संजीवनी बूटी जैसी मानी जाती है. इस विषय पर आयुर्वेद के डॉक्टर एमपी सिंह यादव ने Local18 से विस्तार में चर्चा की. (रिपोर्टः निर्मल/ मथुरा)