Wednesday, March 12, 2025
Latest:
Entertainment

भद्दे कमेंट्स मामले में इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा से पूछताछ जारी:विवादित एपिसोड का हिस्सा थीं; रणवीर-समय से पूछताछ करने असम पुलिस भी मुंबई पहुंची

Share News

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले में आज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा से मुंबई पुलिस की पूछताछ जारी है। अपूर्वा अपना बयान दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। सूत्रों के मुताबिक अपूर्वा कल,11 फरवरी को भी देर शाम अपना बयान दर्ज कराने खार पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। लेकिन देर शाम होने के कारण पुलिस ने उन्हें सुबह आने के लिए कहा था। इस मामले में आज असम पुलिस की एक टीम भी जांच के लिए मुंबई आई है। कहा जा रहा है कि दोनों यूट्यूबर्स रणवीर और समय से पूछताछ की जा सकती है। 10 फरवरी को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस मामले को लेकर राज्य में FIR की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर- आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर अलाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इससे पहले मंगलवार, 12 फरवरी को यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में दो दिन में दूसरी FIR दर्ज की गई थी। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने की। रणवीर और समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था। वहीं, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर बैन के लिए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। एसोसिएशन ने कहा कि इस तरह के शो देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। महिला आयोग ने अलाहबादिया, समय रैना और अन्य को भेजा समन महिला आयोग ने भी अलाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है। सभी को 17 फरवरी को एनसीडब्ल्यू कार्यालय बुलाया गया है। इंदौर में भी रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ शिकायत की गई है। रणवीर अलाहबादिया के घर पहुंची थी मुंबई पुलिस मुंबई के वर्सोवा में मंगलवार सुबह यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के घर 5 पुलिस अफसरों की टीम पहुंची थी। मुंबई पुलिस ने 10 फरवरी को शो के होस्ट समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत शो के आयोजकों पर केस दर्ज किया था। नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) की मांग पर यूट्यूब ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवादित एपिसोड को हटा लिया था। पार्लियामेंट की IT कमेटी नोटिस भेज सकती है समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट करने का मामला संसद तक पहुंचा था। मंगलवार को शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद की IT समिति से शिकायत करके एक्शन लेने और गाइडलाइन जारी करने की मांग की थी। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर अपशब्दों का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अलाहबादिया के प्लेटफॉर्म पर बड़े राजनेता तक आए हैं, पीएम ने उन्हें अवॉर्ड दिया है। एक जिम्मेदार व्यक्ति से यह उम्मीद नहीं की जाती। सोर्सेज के मुताबिक, पार्लियामेंट की आईटी कमेटी इस मामले में रणवीर अलाहबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है। प्रियंका चतुर्वेदी इस समिति की सदस्य हैं। जानकारी के मुताबिक, कई और सांसदों ने इसके खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। ठाणे से शिवसेना सांसद नरेश गणपत म्हस्के ने संसद में इस मुद्दे को उठाया और ऐसे कंटेंट की रोकथाम के लिए कानून बनाने की मांग की है। 8 फरवरी को रिलीज हुआ था एपिसोड
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है। समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है। भोपाल में हिंदू संगठनों ने किया यूट्यूबर्स का विरोध
भोपाल में हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने यूट्यूबर समय और रणवीर का विरोध किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों ​​​​​भोपाल की तरफ आने का सोचे नहीं, क्योंकि कार्यकर्ता उन्हें बख्शेंगे नहीं। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, ‘जिस माता-पिता के चरणों में स्वर्ग होता है और जिस मां में पूरा ब्रह्माण्ड समाया हुआ है, उनके ऊपर जिस तरह से टिप्पणी की गई है, वो बताता है कि ये लोग कितने गंदे हैं और इन पर कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए।’ बी प्राक ने कैंसिल किया अलाहबादिया का पॉडकास्ट सिंगर बी प्राक ने पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले के बाद यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया है। वजह उनकी गिरी हुई मानसिकता है। समय रैना के शो में कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। यह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है। बी प्राक ने यह बातें इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहीं।’ पूरी खबर पढ़ें… अलाहबादिया माफी मांग चुके हैं ‘मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा, जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैंने बोला वो कूल नहीं था। मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिए जाए। इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें।’ फडणवीस बोले- भद्दे तरीके से शो चलाना गलत
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा, ‘मुझे इसकी जानकारी मिली है। हालांकि मैंने उस शो को न देखा और न सुना है। पता चला है कि भद्दे तरीके से शो को चलाया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत हैl फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है, लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते हैंl यह ठीक नहीं है l सबकी मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैंl अगर कोई उनको पार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगीl’ असम CM बोले- गुवाहाटी में FIR कराई
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस मामले को लेकर राज्य में FIR की जानकारी दी। उन्होंने X पोस्ट में कहा, ‘आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर- आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अलाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में FIR दर्ज की है। गुवाहाटी क्राइम ब्रांच जांच कर रही है।’ एडवोकेट आशीष बोले- ये क्राइम है
केस दर्ज कराने वाले एडवोकेट आशीष ने दैनिक भास्कर से बात की। उन्होंने कहा- शो के वीडियो में महिलाओं को लेकर गलत बातें की गई हैं। इन भद्दे कमेंट के बाद वहां मौजूद लोग भी हंसते दिखे, जिससे यह साफ होता है कि उनकी मंशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं थी। इन वीडियो का मकसद सिर्फ पॉपुलैरिटी पाना था। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर, ये लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं। यह सीधा-सीधा अपराध है। समाज या किसी भी वर्ग के खिलाफ गलत बयानबाजी करना भी कानूनी तौर पर गलत है। खासकर जब यह कंटेंट छोटे बच्चों तक भी पहुंच सकता है। हमारा काम शिकायत दर्ज कराना था, अब एक्शन लेना पुलिस और प्रशासन का काम है, देखते हैं वे अपनी जिम्मेदारी कितनी निभाते हैं। सोशल मीडिया पर रणवीर-समय ट्रोल हुए ——————————————- इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद: शो की कंटेस्टेंट ने कहा था- अरुणाचल के लोग खाते हैं डॉग मीट, FIR दर्ज स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना का कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ कानूनी पचड़े में फंसते दिख रहा है। शो की एक कंटेस्टेंट के आपत्तिजनक कमेंट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। ‘इंडिया गॉट लटेंट’ पॉपुलर शो है, जो कि यूट्यूब पर स्ट्रीम होता है। पूरी खबर पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *