आज हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं ये कमाल का है. इसके अंदर एक नहीं बल्कि, तमाम गुण भरे हैं. इस पौधे में खूबसूरती के साथ कई रोगों को खत्म करने की अद्भुत क्षमता भी होती है. इसे “मथियोला इंकाना” के नाम से जानते हैं. इसकी सब्जी भी खूब स्वादिष्ट बनती है और बीज भी काफी गुणकारी होते हैं.