किलर मोमेंट में भी धड़कनों को कैसे काबू कर लेते हैं ग्रेंडमास्टर गुकेश
How Gukesh Heart Rate Calm: विश्व शतरंज चैंपियनशिप के किलर मोमेंट में भी भारत के ग्रेंडमास्टर गुकेश डोम्माराजू अपनी धड़कनों एकदम शांत रख लेते हैं. एक जांच में पाया गया है कि जब खेल में वो पिछड़ भी रहे होते हैं तब भी अपने हार्ट रेट को स्थिर बनाए रखते हैं.आखारि इतने तनावपूर्ण माहौल में भी वे अंदर से इतना शांत कैसे रह पाते हैं. क्या ऐसा संभव है, इस विषय पर हमने फोर्टिस अस्पताल, नई दिल्ली में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नित्यानंद त्रिपाठी से बात की.