Thursday, March 13, 2025
Latest:
Sports

ISPL सीजन-2- प्लेऑफ में माझी मुंबई का मुकाबला हैदराबाद से:एलिमिनेटर में श्रीनगर के सामने बेंगलुरु; मुंबई के अभिषेक टॉप विकेट टेकर

Share News

ISPL यानी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग सीजन-2 की चार टॉप टीमें तय हो चुकी हैं। नॉकऑउट्स के पहले क्वालीफायर में टेबल टॉपर्स माझी मुंबई का मुकाबला कल फाल्कन राइजर्स हैदराबाद से होगा। वहीं एलिमिनेटर में श्रीनगर के वीर 13 फरवरी को बैंगलोर स्ट्राइकर्स से भिड़ेंगे। 14 फरवरी को क्वालीफायर-2, क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच होगा। मांजी मुंबई ISPL सीजन-1 की रनर अप थी। उस सीजन को टाइगर्स ऑफ कोलकाता ने जीता था। श्रीनगर के सागर अली टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। वहीं मुंबई के अभिषेक टॉप विकेट टेकर। टेबल टॉपर बनी माझी मुंबई
ISPL सीजन-2 में माझी मुंबई ने शानदार खेल दिखाया। टीम ने 10 लीग मैच में 9 जीत हासिल की। उन्हें आखिरी मैच श्रीनगर के वीर से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई के लिए रजत मुंधे टॉप स्कोरर रहे। वे 251 रन बनाकर अभी लीग के टॉप स्कोरर के मामले में दूसरे पोजिशन पर हैं। ISPL के सबसे महंगे खिलाड़ी अभिषेक कुमार डलहोर टॉप विकेट टेकर के मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने कुल 19 विकेट झटके। वहीं उनके टीममेट अंकुर सिंह ने 15 विकेट लिए। टूर्नामेंट के सभी मैच दादोजी कोंडदेव स्टेडियम, ठाणे, महाराष्ट्र में खेले जा रहे हैं। हैदराबाद के विक्की भोई ने 5 विकेट लिए
हैदराबाद टेबल में दूसरे पायदान पर रही। टीम ने 10 मैचों में से 6 जीत दर्ज की। हैदराबाद को उनके स्टार ओपनर किसन सातपुते से फाइनल तक पहुंचाने के लिए काफी उम्मीदें हैं। टीम के बॉलर्स ने शानदार परफॉर्म किया है। विक्की भोईर 13 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि परवीन कुमार 12 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। श्रीनगर और बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर
पहले क्वालीफायर के बाद, श्रीनगर और बैंगलोर गुरुवार को एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगे। श्रीनगर के सागर अली टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 372 रन बनाकर श्रीनगर को तीसरे पायदान पर पहुंचाया है। वहीं टीम के गेंदबाज साहिल ने अब तक 12 विकेट लिए हैं और वह सर्वाधिक विकेट लेने वालों में चौथे स्थान पर हैं। शुरुआत के मैचों में हारने के बावजूद KVN बैंगलोर स्ट्राइकर्स की टीम टॉप-4 में जगह बनाने में सफल रही। हालांकि उनका कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज लीग स्टेज के टॉप-5 परफॉर्मर्स में शामिल नहीं रहा। उन्हें कृष्णा पवार और इरफान पटेल की जोड़ी से उम्मीद होगी। सभी मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *