Thursday, March 13, 2025
Latest:
Sports

38वें नेशनल गेम्स:1000 मीटर हीट कयाकिंग मेन्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने जीता गोल्ड मेडल

Share News

38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी झील कोटी कॉलोनी में आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। उन्होंने 1000 मीटर हीट कयाकिंग मेन्स प्रतियोगिता में स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने स्वर्ण पदक,एसएससीबी ने रजत और दिल्ली ने कांस्य पदक जीता। 16 प्रदेश के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग टिहरी झील में 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत तीन दिवसीय कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगियों में 16 राज्यों के 160 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिनमें उत्तराखंड,मध्यप्रदेश,हरियाणा,उत्तर प्रदेश,दिल्ली,उड़ीसा,मणिपुर,कर्नाटक,केरल,पंजाब,चंडीगढ़,एसएससीबी राज्य शामिल है जिसमें 80 महिला खिलाड़ी और 80 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। उत्तराखंड ने 7 स्थान पर बनाई जगह मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि, वीरभूमि के बाद अब खेलभूमि के रूप में स्थापित हो रहा है। राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करना पहला और सुखद अनुभव है। 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन हो रहा है। सीएम ने कहा कि जहां 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड 25वें स्थान पर रहा था,वहीं अब हमारा राज्य 38वें राष्ट्रीय खेलों में 7 स्थान पर है। खटीमा में शुरू हुई मलखम प्रतियोगिता वही मुख्यमंत्री ने खटीमा में राष्ट्रीय खेलों के तहत मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चकरपुर स्टेडियम में बॉक्सिंग छात्रावास बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चकरपुर के इस नवनिर्मित स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित इस मलखंभ प्रतियोगिता में सभी के बीच आकर हर्ष की अनुभूति हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *