फूलगोभी दो रुपये किलो: लागत भी नहीं मिली, UP में मायूस किसानों ने जोत दी फसल, आंखों में आए आंसू… लाइव वीडियो
Share News
मंडियों में फूलगोभी एक से दो रुपये किलो बिक रही है। कड़ी मेहनत से उगाए गए गोभी के फूल किसानों को कांटे की तरह चुभने लगे हैं। फसल बेचकर मंडी तक पहुंचने का किराया तक नहीं मिल पा रहा है।