बिना खर्च के पायरिया का कर सकते हैं इलाज, एक्सपर्ट से जानें तरीका
Health Tips: मंह से आने वाले बदबू और दांत से निकलने वाले खून को आयुर्वेदिक तरीके से ठीक करते हैं. इसके लिए तुलसी का पत्ता और इसका अर्क बेहद कारगर है. यह नेचुरल माउथ फ्रेशनरका भी काम करता है. 10 से 15 तुलसी के पत्तों को लेकर एक गिलास पानी में 10 मिनट तक उबाल कर गरारा करने से बदबू आना बंद हो जाता है. वहीं तुलसी के पत्ते को सुखाकर पाउडर बनाकर मसूढ़े पर लगाने से सूजन कम कम होता है.