आज हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं ये उगता तो रंगीन झाड़ी के रूप में है पर इसके बहुत सारे फायदे हैं. ये न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है बल्कि सेहत को भी तमाम फायदे पहुंचाता है. ये देखने में भी बहुत खूबसूरत लगता है जिससे ये जहां लगा होता है आसपास प्राकृतिक खूबसूरती दिखने लगती है.