महाकुंभ में स्नान से बढ़ती है इम्यूनिटी? क्या हैं इसके वैज्ञानिक फायदे?
Mahakumbh Bath Scientific Benefits: महाकुंभ में स्नान के वैज्ञानिक फायदे पर BHU के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे की टीम रिसर्च कर रही है. एंटीबॉडी और डीएनए टेस्ट के जरिए इम्युनिटी और जनसंख्या का अध्ययन किया जा रहा है. वैज्ञानिकों की यह टीम तीन अलग अलग दिनों में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का स्लाइवा और एंटीबॉडी टेस्ट के सैम्पल ले रही है. 7 फरवरी को सैम्पलिंग का यह काम पूरा हो जाएगा.