घातक रोगों को बिच्छू की तरह डंक मारती है ये जड़ी-बूटी, चटनी या लेप लगाकर….
जिले के माउंट आबू वन क्षेत्र और पहाड़ी इलाके में आपको कई ऐसे जड़ी-बूटी मिल जाएंगे, जो दवा का काम करते हैं. उन्हीं में से एक पौधा है, जिसे छूते ही डंक मारती है. डंक मारने पर बिच्छू के डंक की तरह ही एहसास होता है. जी हां, हम जिस जड़ी-बूटी वाले पौधे की बात कर रहे हैं, उसका नाम बिच्छू बूटी या स्टिंग नेटल है. यह बूटी दिखने में खतरनाक लगती है, लेकिन इसके आयुर्वेदिक गुण इसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बना देते हैं. (रिपोर्टः दर्शन/ सिरोही)