दांत दर्द हो या मसूड़ों में सूजन, हर मर्ज की दवा हैं ये हरे पत्ते
नीम का पेड़, जिसकी ऊंचाई 20-25 मीटर तक होती है, एक सदाबहार पेड़ है. इसकी खुरदरी भूरी शाखाएं और चमकदार हरी पत्तियां इसे विशेष पहचान देती हैं. इसकी हर टहनी पर लगभग 12-15 पत्ते होते हैं, जो थोड़े मुड़े हुए और ऊपर से चमकदार, नीचे से खुरदरे होते हैं. सफेद फूल इसकी सुंदरता को और बढ़ाते हैं. नीम के पेड़ का हर भाग, चाहे पत्तियां, फूल, छाल, जड़ या बीज, औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसमें रक्तशोधक गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो इसे त्वचा संबंधी बीमारियों के इलाज और खून को साफ करने में बेहद उपयोगी बनाते हैं.